भारत ने 9 पेनल्टी कॉर्नर गंवाकर इंग्लैंड से खेला ड्रॉ

रविवार, 4 मार्च 2018 (17:56 IST)
इपोह (मलेशिया)। भारत के पास गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 52वें मिनट तक 1 गोल की बढ़त थी लेकिन उसने बार-बार मौके गंवाते हुए 27वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को इंग्लैंड से 1-1 का ड्रॉ खेल लिया। भारत को ओलंपिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना से शनिवार को 2-3 की पराजय मिली थी और रविवार को 52वें मिनट तक 1-0 से आगे रहने के बावजूद उसे इंग्लैंड से अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारत के इस ड्रॉ के बाद 2 मैचों से 1 अंक है। भारत को अभी मंगलवार को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बुधवार को मलेशिया और शुक्रवार को आयरलैंड से खेलना है। इस ड्रॉ ने भारत के सामने खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहला क्वार्टर समाप्त होने से 1 मिनट पहले बढ़त बना ली।

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे शिलानंद लाकड़ा ने 14वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की और उसे कामयाबी चौथे क्वार्टर में जाकर मिली। मैच के 52वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर इंग्लैंड के लिए मार्क ग्लेगॉर्न ने बराबरी का गोल दाग दिया। मैच के शेष 8 मिनट में फिर कोई भी टीम विजयी गोल नहीं दाग सकी।

भारत के लिए यह ड्रॉ काफी निराशाजनक रहा लेकिन इस ड्रॉ के लिए भारतीय टीम खुद भी जिम्मेदार रही। उसने 1-2 नहीं, बल्कि 9 पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद किए। कोई भी टीम इतने पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद कर मैच जीतने के बारे में नहीं सोच सकती। भारतीय टीम प्रबंधन के लिए इतने पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद होना बड़ी चिंता का विषय रहेगा, क्योंकि इस साल उसे अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल, अगस्त में एशियाई खेल और नवंबर-दिसंबर में विश्व कप में हिस्सा लेना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी