Paris Olympics - पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए यह है समीकरण, कल अमेरिका से भिडंत

WD Sports Desk

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (13:30 IST)

एशियाई खेलों में तीसरे स्थान पर रहने की निराशा से उबरते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसकी नजरें अपने मैदान पर खेलने का फायदा उठाते हुए पेरिस का टिकट कटाने पर लगी होंगी।

मेजबान भारत, जर्मनी, चेक गणराज्य, इटली, जापान, अमेरिका, चिली और न्यूजीलैंड यहां पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर में खेलेंगे। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जायेंगे।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को सर्वोच्च रैंकिंग मिली है जबकि भारत छठे स्थान पर है।न्यूजीलैंड रैंकिंग में नौवे स्थान पर है जबकि जापान 11वें, चिली 14वें, अमेरिका 15वें, इटली 19वें और चेक गणराज्य 25वें स्थान पर है।भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली, अमेरिका के साथ रखा गया है। वहीं जर्मनी, पूर्व एशियाई चैम्पियन जापान, चिली और चेक गणराज्य पूल ए में हैं।

#Watch | The lines are drawn, the stage is set for 8 teams to fight it out for the last spots at Paris Olympics 2024.
Ranchi is buzzing for an action packed hockey week starting from 13th of January.

Watch the Indian Women's team in action at the FIH Olympic Qualifiers, 2024

pic.twitter.com/zPtord8rxH

— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 10, 2024
भारत को पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने के लिए टूर्नामेंट की अंक तालिका की शीर्ष तीन टीमों में से एक होना होगा। नहीं तो भारत की टीम अपने घरेलू मैदान पर ही शर्मसार हो जाएगी।

अमेरिका के बाद भारत को 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है। सेमीफाइनल 18 जनवरी को और फाइनल 19 जनवरी को होगा।भारत और अमेरिका ने 1983 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ 15 बार खेला है जिसमें से नौ बार अमेरिका ने जीत दर्ज की जबकि भारत चार ही बार जीत सका और दो मैच ड्रॉ रहे। रैंकिंग में नीचे होने के बावजूद अमेरिकी टीम खतरनाक साबित हो सकती है।

भारत की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने टूर्नामेंट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम एशियाई खेलों के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूक गए लेकिन अब वह बीती बात है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है। हमें पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अगर ऐसा कर सके तो हम ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे ।’’

Ahead of the FIH Olympics Qualifiers, Ranchi 2024.
Here's what our Women's Team Captain Savita and Head Coach Janneke Schopman had to say on the team's preparations ahead of the tournament.#IndiaKaGame #HockeyIndia #EnRouteToParis @CMO_Odisha @Media_SAI @FIH_Hockeypic.twitter.com/3JRgo4SGY1

— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 11, 2024
टूर्नामेंट से नौ दिन पहले भारत की अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया अभ्यास के दौरान चेहरे की हड्डी में फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गई। हाल ही में भारत के लिये 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने वाली

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी