INDvsPAK क्रिकेट में नहीं तो पाकिस्तान को हॉकी में किया पस्त, रोमांचक मैच में हराकर जीता खिताब

शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (22:19 IST)
INDvsPAK एशिया कप में भले ही भारत पाकिस्तान को बारिश के कारण हराने में नाकाम रहा हो लेकिन हॉकी के खिताबी मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हरा दिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को हॉकी 5एस एशिया कप जीतकर एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिये क्वालीफाई कर लिया।भारतीय पुरुषों ने वैश्विक आयोजन में जगह बनाने के लिये एशियाई क्वालीफायर के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 4-4 (शूटआउट 2-0) से हराया।

भारत के लिये मोहम्मद रहील (19वां, 26वां मिनट) ने दो गोल किये, जबकि जुगराज सिंह (सातवां मिनट) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाया। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान (पांचवां मिनट), अब्दुल राणा (13वां मिनट), ज़िकरिया हयात (14वां मिनट) और अरशद लियाक़त (19वां मिनट) ने एक-एक गोल किया और फुल टाइम पर स्कोर बराबर रहने के कारण मुकाबला शूटआउट में चला गया।

शूटआउट में गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह भारत के गोल करने में सफल रहे, जबकि मोहम्मद मुर्तज़ा और अरशद लियाक़त पाकिस्तान के लिये गोल नहीं कर सके।लीग चरण में पाकिस्तान से करीबी मुकाबला हारने के बावजूद भारतीय टीम ने उत्साह के साथ शुरुआत की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। पाकिस्तान ने हालांकि बाएं फ्लैंक से मौके बनाना शुरू किये। भारतीय गोलकीपर सूरज कारकेरा ने महत्वपूर्ण बचाव करने के लिये कदम बढ़ाया लेकिन अब्दुल रहमान ने पांचवें मिनट में पाकिस्तान का पहला गोल कर दिया।

पाकिस्तान ज्यादा देर तक भारत की फॉरवर्ड पंक्ति को शांत नहीं रख सका। जुगराज और मनिंदर ने तीन मिनट के अंदर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारत की यह बढ़त हाफ टाइम तक बरक़रार रह सकती थी लेकिन अब्दुल राणा और हयात ने क्रमशः 13वें और 14वें मिनट में गोल दागकर पाकिस्तान को 3-2 से आगे कर दिया।

भारत ने दूसरे हाफ में जल्दी गोल तलाशने की कोशिश की लेकिन अरशद 19वें मिनट में गोल जमाकर पाकिस्तान की बढ़त दोगुनी करने में कामयाब रहे। भारतीय टीम 2-4 से पिछड़ने के बाद दबाव में आ सकती थी लेकिन रहील ने ऐसा नहीं होने दिया। सेमीफाइनल में चार गोल जमाकर भारत की जीत के नायक रहे रहील ने अरशद के गोल के फौरन बाद भारत का तीसरा गोल किया।पाकिस्तान ने इसके बाद डिफेंस में कुछ गलतियां भी कीं और रहील 26वें मिनट में एक लॉन्ग पास की मदद से चौथी बार पाकिस्तान के डिफेंस को भेदने में कामयाब रहे।

Bravo
India defeated Pak in 5s Asia Cup Hockey Finals . The match was tied 4-4 in regulation time. In the penalty shootout, India converted 2 while Pakistan missed two.
Congratulations Champions
We are so proud of you all  pic.twitter.com/Ju0PsqbVFM

— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 2, 2023
दोनों टीमों की पूरी कोशिशों के बाद घड़ी में 30वां मिनट होने तक स्कोर बराबर ही रहा।शूटआउट में अविचल गुरजोत और मनिंदर ने भारत के लिये गोल जमाकर उसे एशियाई चैंपियन बनाया।इस बीच, हॉकी इंडिया ने एशियाई चैंपियन बनने पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को दो लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 के लिये क्वालीफाई करने और स्वर्ण पदक जीतने पर टीम को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, "मैं ओमान में उल्लेखनीय प्रदर्शन और टूर्नामेंट जीतने के लिये टीम को बधाई देना चाहता हूं। इसमें शामिल सभी लोगों का शानदार हरफनमौला प्रदर्शन था और हमारी महीनों की कड़ी मेहनत और तैयारी सफल रही। मैं एफआईएच पुरुष हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 के लिये टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे ऐसे ही चमकते रहेंगे।"

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, "मैं टूर्नामेंट में अविश्वसनीय उपलब्धि के लिये सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं। बड़ी जीत के साथ, टीम ने अपने प्रदर्शन से देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे एफआईएच पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप 2024 में एक बार फिर भारतीय ध्वज फहराएंगे। टूर्नामेंट के लिये हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी