दोनों टीम के बीच मैच के शुरू होते ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें लेकिन कोई भी टीम गेंद को अपने पाले में ज्यादा देर तक रखने में सफल नहीं रही। 10वें मिनट के बाद भारतीय टीम ने लंबे पास से मलेशियाई सर्कल में आक्रमण किया लेकिन गोलकीपर एड्रियन अलबर्ट ने शानदार बचाव किया। इसके 2 मिनट बाद ही हरमनजीत ने गोल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उनके शॉट को अलबर्ट रोकने में सफल नहीं रहे और टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
चौथे क्वार्टर के शुरुआत में लाकड़ा ने गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके 1 मिनट बाद ही जैदी के गोल से मलेशिया ने गोल कर दिया और स्कोर 2-1 हो गया। मैच के आखिरी क्षणों में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी। भारतीय टीम अपना अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। (भाषा)