लीग मैच का निकाला बदला, भारत ने जापान को टॉप 4 के मैच में 2-1 से हराया

शनिवार, 28 मई 2022 (19:07 IST)
लीग मैच में 5-2 की शिकस्त का बदला लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप के टॉप 4 में बेहतर शुरुआत की है। जापान को टीम इंडिया ने 2-1 से हरा दिया है।

जीबीके एरिना में हुए मुकाबले में भारत ने पहले ही क्वार्टर में गोल के साथ शुरुआत की। मैच के शुरुआती पांच मिनट में जापान भारत पर हावी रहा, लेकिन मैच के आठवें मिनट में मनजीत ने चार डिफेंडर और गोलकीपर को चकमा देते हुए भारत के लिये पहला गोल किया। इस गोल ने भारतीय टीम को अनुभव से भर दिया जो मैदान पर भी साफ़ दिख रहा था।

पहले क्वार्टर में भारत को 1-0 की बढ़त देने के बाद जापान ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाया। मैच के 18वें मिनट में नेवा टाकुमा ने जापान के लिये गोल करते हुए स्कोर को 1-1 पर ला खड़ा किया।तीसरे क्वार्टर में भारत ने मज़बूत शुरुआत की और अंतत: मैच के 34वें मिनट में पवन राजभर ने अपना पहला गोल करते हुए भारत की बढ़त को 2-1 पर पहुंचा दिया।

India defeated Japan by one goal in today's Hero Asia Cup 2022, which was held in Jakarta, Indonesia.

Comment "Bharat Mata Ki Jai"

IND 2-1 JPN#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsJPN @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SA pic.twitter.com/87SMwAuzaH

— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 28, 2022
चौथे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिये अच्छी नहीं रही क्योंकि कार्ती सेल्वम घायल होने के कारण फ़ील्ड से बाहर चले गये। मैच के 52वें मिनट में मनजीत को भी चेहरे पर चोट आई, हालांकि उनके माउथ गार्ड ने उन्हें बचा लिया। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी लीड बचाने के लिये बेहतरीन रूप से डिफेंस किया और अंतत: मैच को 2-1 पर समाप्त किया। लीग स्टेज मुकाबले में जापान ने भारत को 5-2 की करारी शिकस्त दी थी, लेकिन भारत ने वापसी करते हुए यह मुकाबला अपने नाम किया।भारत का अगला मुकाबला 29 मई रविवार को मलेशिया से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी