जकार्ता। मंजीत सिंह ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ में प्रबल दावेदार हमवतन जिनसन जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके साथी ने रजत पदक हासिल किया। एशियन गेम्स में भारत ने शाम तक 9 स्वर्ण, 19 रजत और 22 कांस्य पदकों समेत कुल 50 पदक जीते।
मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा, हिमा दास और आरोकिया राजीव की चौकड़ी ने 3 मिनट 15.71 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता। बहरीन ने तीन मिनट 11.89 सेकंड के साथ स्वर्ण जबकि कजाखस्तान ने 3 मिनट 19.52 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता।