भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू All England Badminton के दूसरे दौर में

बुधवार, 11 मार्च 2020 (20:33 IST)
बर्मिंघम। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां अमेरिका की बेइवेन झेंग को सीधे गेम में हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन (All England Badminton) चैंपियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

छठी वरीय और दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 14वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी को 42 मिनट चले मुकाबले में 21-14  21-17 से हराया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 16-16 से बराबर था लेकिन सिंधू ने लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 10वां मुकाबला था और इस जीत के साथ सिंधू ने अपनी जीत-हार का रिकार्ड 6-4 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों  के बीच पिछली भिड़ंत कोरिया ओपन के दौरान हुई थी और तब अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन गेम में जीत दर्ज की थी। सिंधू अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोरिया की सुंग जी ह्युन से भिड़ेगी।

प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी के  खिलाफ तीन गेम में 13-21, 21-11, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी