खो खो विश्वकप के लिए विदेशी टीमों को प्रशिक्षित कर रहे भारतीय कोच

WD Sports Desk

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (14:05 IST)
खो-खो विश्वकप में भाग लेने वाली सभी विदेशी टीमों को भारतीय कोच प्रशिक्षित कर रहे हैं। खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने रविवार को बताया कि आयोजन समिति ने खो खो विश्वकप में हिस्सा लेने वाले एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोचो को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने कहा यह कोच अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैण्ड, अर्जेंटीना , दक्षिण कोरिया , पोलैंड , हॉलैंड ,पेरू, दक्षिण अफ्रीका ,केन्या ,मलेशिया ,भूटान और नेपाल देशों में तैनात किये गए हैं । उन्होंने कहा कि इन कोचों के लिए एयर टिकट, रहने-खाने आदि की सभी व्यवस्था खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा की गई है हालांकि कुछ देशों की खो खो फेडरेशनों द्वारा इन कोचों को स्थानीय सुविधाएं या ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है।



The Indian Kho Kho team kicked off with good vibes and unforgettable moments!

Head to our official website https://t.co/fKFdZBc2Hy or download the app to stay updated with all things… pic.twitter.com/RDF4zDIDfb

— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 2, 2025
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खो खो फेडरेशन ने खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ के प्रशिक्षित और कैपेसिटी बिल्डिंग करने के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान किया है। उन्होंने कहा क्वालिफाइड कोचों को नवीनतम अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों ,स्पोर्ट्स रेगुलेशन, तकनीकी आदि के बारे में नियमित रूप से गहन वर्कशॉप / प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी