द्रविड़ कल पापुआ न्यू गिनीया पर मिली जीत के बाद माउंट माउंगानुइ से यहां आए थे और हॉकी खिलाड़ियों से मिले। वह आज पूरी टीम को लेकर हॉकी मैच देखने आए, जिसमें भारत ने जापान को 6-0 से हराया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत की अंडर 19 टीम हॉकी टीम की हौसलाअफजाई करने तौरंगा पहुंची।
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराने के बाद पापुआ को दस विकेट से मात दी। आज उसके लिए विश्राम का दिन था। अब उसे शुक्रवार को जिम्बाब्वे से खेलना है। (भाषा)