हीरो इंडियन सुपर लीग में होंगे 95 मैच

शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (22:38 IST)
नई दिल्ली। विश्व-प्रसिद्ध हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में दस टीमों के बीच महासंग्राम कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम (साल्टलेक स्टेडियम) में 17 नवम्बर से शुरू हो जाएगा, जिसमें इस बार 95 मैच खेले जाएंगे। 
             
दो बार विजेता रहे एटीके और केरल ब्लास्टर एफसी की ओपनिंग के साथ कई बार टक्कर दे चुकी यूरोपियन टीमों के खिलाडी रोबी किन तथा बर्बातोव भी भारतीय भूमि पर अपने जलवों का प्रदर्शन करेंगे। हीरो आईएसएल 2017-18 में बेंगलुरु एफसी तथा जमशेदपुर एफसी सहित दस टीम खिताब के लिए ताल ठोकेंगी इस कारण यह सीजन अब तक के सबसे लम्बे समय वाला होगा जो चार महीने तक चलेगा।
              
फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें कुल 95 मैच खेले जाएंगे। सभी 10 टीमें दो लीग सेमीफाइनल से पहले अपने-अपने घरेलू और बाहरी फॉर्मेट के मैच 
खेलेंगी। सेमीफाइनल मार्च के दूसरे हफ्ते में संभावित है। फाइनल मैच की जगह और उसके समय की घोषणा बाद में की जाएगी। 
            
सभी लीग मैच बुधवार से शनिवार तक खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से प्रारम्भ होंगे। रविवार को डबल हैडर्स यानी दो मैच होंगे एक शाम 5.30 से तथा दूसरा रात 8.00 बजे से होगा। 
 
इस सीजन का पहला डबल हैडर 2016 के फाइनल में खेल चुके चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच चेन्नई में खेला जाएगा और उसके बाद एएफसी कप के फाइनल खेल चुकी टीम बेंगलुरु एफसी आईएसएल के पिछले सीजन के सेमीफाइनल में खेल चुकी मुंबई सिटी एफसी के बीच श्री कांतिरवा स्टेडियम में 19 नवम्बर को खेला जाएगा। इस दिन का मुख्य आकर्षण निश्चित रूप से भारतीय कप्तान सुनील छेत्री होंगे जो अपने पूर्ववर्ती क्लब का पहली बार नेतृत्त्व करेंगे।
              
इस सीजन का पहला महाराष्ट्र डर्बी एफसी पुणे सिटी और मुंबई सिटी एफसी के बीच होगा जो 29 नवम्बर को शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पुणे में खेला जाएगा। जमशेदपुर एफसी अपना पहला घरेलू मैच आधुनिकीकृत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन एटीके से एक दिसम्बर को खेलेगा।
              
सभी दसों क्लबों ने कुल मिलाकर 132.75 करोड़ रुपए 77 विदेशी और 166 देशी खिलाड़ियों को अनुबंधित करने में खर्च किया है। प्लेयिंग एकादश के नियमों के विपरीत अब से छह की जगह पांच विदेशी खिलाड़ियों को टीम में रखने का नियम बनाया गया है। 
              
यही कारण है कि क्लब को देशी खिलाड़ियों तथा घरेलू प्रतिभाओं पर अधिक-से-अधिक निवेश करने को प्रोत्साहित किया गया है। ऐसा भविष्य के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है और इसी के फलस्वरूप 32 देशी खिलाड़ियों को कई साल के अनुबंध पर इसी साल से अनुबंधित कर लिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी