वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को 'सुपर ओवर' में जीतकर जीत का जश्न मना रही हो लेकिन उसे एक बड़ा झटका भी लगा है। यह झटका उसे मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए लगा। आईसीसी ने इसके लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग के साथ तीसरे अंपायर एशले मेहरोत्रा ने भारतीय टीम पर को तय समय में गेंदबाजी कोटे को पूरा न करने का दोषी पाया। कप्तान कोहली ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया, जिससे इस मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
भारत ने चौथे टी20 मैच में 'सुपर ओवर' के जरिए न्यूजीलैंड को हराया। निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जिसमें लोकेश राहुल का अर्धशतक (36 गेंद पर 50 रन) शामिल था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।
भारत दुनिया की ऐसी पहली टीम भी बन गई है, जिसने किसी देश के खिलाफ लगातार 2 टी20 सुपर ओवर में जीते हों। इस जीत के साथ ही भारत 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे हो गया है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा।