मंगोलिया के एमएफएफ स्टेडियम में खेले गए इस मुकबाले में भारत के लिए अविका सिंह, सुनिता मुंडा और शिल्की देवी ने गोल दागे जबकि पाकिस्तान की गोलकीपर आयशा ने एक ऑन गोल किया। सुनीता मुंबउा और कप्तान शिल्की देवी ने अन्य गोल किए।
इस जीत के बाद भारतीय टीम दो मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। पाकिस्तान खिलाफ भारत ने बेहतरीन शुरुआत की और 22वें मिनट में अविका सिंह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल करने के बाद भी भारत ने विपक्षी पर लागातर दबाव बनाया। 41वें मिनट में गोलकीपर आयशा ने गलती की जिसके कारण उनकी टीम 0-2 से पिछे हो गई। भारतीय टीम को अब 21 सितंबर को मंगोलिया से खेलना है।