एशिया कप : पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (12:02 IST)
भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे तो बहुत‍ से खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन ये 4 खिलाड़ी मुख्य रूप से भारत की जीत के असली हीरो रहे। 
 
 
रोहित शर्मा : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। रोहित ने 39 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें कि 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 133 का रहा।
 
अंबाती रायुडू : भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी सबका दिल जीता। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। साथ ही जबरदस्त लय में दिख रहे शोएब मलिक को रन आउट किया। यह मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी रहा।
 
भुवनेश्वर कुमार : भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान भारतीय गेंदबाजों को रहा। भुवनेश्वर कुमार ने कुल दो रन पर दोनों पाक ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। भुवनेश्वर ने कुल 7 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट झटके।
 
केदार जाधव : अनोखे बालिंग एक्शन के लिए मशहूर जाधव ने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में भारत की पकड़ मजबूत बनाई। जाधव ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी