तृषा देब, लिली चानू पाओनाम और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की भारतीय जोड़ी को शनिवार को एक करीबी मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त कोलंबिया की सारा लोपेज, अलेजांद्रा उसक्वियानो और नोरा वाल्देज 234-228 से हराया। कोलंबिया के ये खिलाड़ी विश्व रिकॉर्डधारी हैं।
विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का 5वां पदक है और ये सभी रजत पदक हैं। यह पहली बार है, जब भारत ने विश्व चैंपियनशिप की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कोई पदक जीता है। कोलंबिया की टीम पहले दौर में 58-55 से बढ़त लेने के बाद उसे अंत तक बरकरार रखने में कामयाब रही। कोरिया ने जर्मनी को 235-227 से शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता। (भाषा)