मेजबान स्पेन से चार मैचों की श्रृंखला ड्रॉ कराने के बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरा और आखिरी दोस्ताना मैच रविवार को खेला जाएगा जिसके साथ दस दिन के दौरे का अंत हो जाएगा। भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका।