नरसिंह की पत्नी तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिल्पी ने रशिया की वोल्ह को चितकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दंगल के पुरस्कार महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोलू शुक्ला, मनस्वी पाटीदार, सावन सोनकर व संतोष गौर के आतिथ्य में वितरीत किए गए।
अतिथियों ने इस दौरान वर्षों से कुश्ती में सेवा दे रहे ओम प्रकाश खत्री को लाइफटाइम अचीवमेंट के पुरस्कार से नवाजा। म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव का भी अभिनंदन किया गया। स्मृति चिन्ह शुभम ठाकुर, गांधी भाऊ, चेतन अवस्थी, अमित सुनेल, शशांक यादव, दिग्विजय सिंह तथा प्रदीप चौहान ने वितरीत किए। संचालन धीरज ठाकुर ने किया तथा आभार चंदन सिंह बैस ने माना।