इंजरी समय के दो गोल से हाईलैंडर्स केरल को हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन में हराया

शनिवार, 24 नवंबर 2018 (16:11 IST)
गुवाहाटी। छह मिनट के इंजरी टाइम में हैरतअंगेज रूप से दो गोल करते हुए नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में घर में पहली जीत दर्ज की। ब्लास्टर्स की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।
 
 
इस जीत ने हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान टीम को 10 टीमों की तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच दिया है। यह सात मैचों में उसकी कुल चौथी जीत है। केरल की टीम को लगातार तीसरी हार मिली है। इससे पहले उसे अपने घर में बेंगलुरु और गोवा से हार मिली थी। वह सातवें स्थान पर है। 
 
शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में केरल की टीम हालांकि 73वें मिनट में मातेक पोपलातनिक के गोल की मदद से सीजन की दूसरी जीत के काफी करीब थी लेकिन इंजरी 93वें मिनट में कप्तान संदेश झिंगन की गलती उसे काफी महंगी पड़ गई। 
 
झिंगन ने बॉक्स में जुआन मासिया को गिराया और नार्थईस्ट को पेनल्टी मिल गयी जिस पर गोल करते हुए कप्तान बार्थोमोलोव ओग्बेचे ने अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। यह इस सीजन का उनका सातवां गोल था। 
 
इसके बाद लगा कि दोनों टीमें अंक बांटकर खुश हो जाएंगी लेकिन मासिया ने 96वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल में रोवलिन बोर्गेस ने मासिया की मदद की और अपनी टीम को यादगार तीन अंक दिलाए। 
 
पहला हाफ रोमांच से भरपूर रहा। इस हाफ में दोनों टीमों की ओर से कई मौके बने लेकिन सफलता किसी को नहीं मिल सकी। मैच का पहला बड़ा मौका 10वें मिंनट में नार्थईस्ट के कप्तान बार्थोमोलोव ओग्बेचे के सामने आया था। कानर्र किक पर फ्लिक किए जाने के बाद गेंद ओग्बेचे के पास पहुंची और उन्हें बस गेंद को हेडर के जरिए सही दिशा देनी थी लेकिन वह मेहमान टीम के गोलकीपर धीरज सिंह को नहीं छका सके। 
 
इसके बाद केरल के सिमेनलेन डोंगेल के सामने 14वें मिनट में अपनी टीम को आगे करने का एक अच्छा मौका था लेकिन वह एक खुले हेडर को गोल का मुंह नहीं दिखा सके। इसी तरह 21वें मिनट में मेजबान टीम के लिए मिस्लाव कोमोसर्की भी हेडर से गोल करने से चूक गए। 
 
25वें मिनट में स्लाइड करते हुए निकोला क्रेमारेविक ने केरल को गोल खाने से बचाया। 29वें मिनट में केरल के नेमांजा लेकिक पेसिक को पीला कार्ड मिला। 37वें मिनट में मेहमान टीम के हालीचरण नरजारे गोल करने के बिल्कुल करीब थे लेकिन गेंद बार से टकरा कर बाहर चली गई। 39वें मिनट में मेजबान टीम के रीगन सिंह को पीला कार्ड मिला। 
 
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने बढ़त के इरादे से मैदान का रुख किया। पहले हाफ में ही पीला कार्ड पा चुके केरल के पेसिक 47वें मिनट में गलत तरीके से टैकल करते पकड़े गए। यह अलग बात है कि रेफरी ने उन्हें पीला कार्ड नहीं दिखाया नहीं तो केरल को महंगा पड़ सकता था। 
 
दोनों टीमों के बीच का संघर्ष जारी रहा लेकिन सफलता किसी को नहीं मिलती दिख रही थी। सफलता की चाह में केरल ने अपने स्टार स्ट्राइकर सीके विनीत को 60वें मिनट में मैदान में बुलाया। नरजारे बाहर गए। 64वें मिनट में विनीत ने एक अच्छा मूव बनाया लेकिन वह नाकाम रहा। इसी मिनट में केरल के डोंगेल को पीला कार्ड मिला। 
 
मेजबान टीम ने 65वें और मेहमानों में 66वें मिनट में बदलाव किए। जारी मुंडामपारा इसी मिनट में मैदान पर आए। जाकीर ने आते ही 71वें मिनट में अपनी टीम को गोल खाने से बचाया और फिर 73वें मिनट में पोपलातनिक के लिए एसिस्ट को अंजाम देते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। 
 
बराबरी का गोल करने को आतुर मेजबान टीम ने हमले जारी रखे लेकिन कप्तान संदेश झिंगन की अगुवाई में केरल के डिफेंडरों ने उन्हें पास नहीं फटकने दिया। 86वें मिनट में मेजबान गोल करन के करीब थे लेकिन कीगन परेरा का शाट बाहर चला गया। 88वें मिनट में केरल के धीरज और गोल स्कोरर मातेज को पीला कार्ड मिला। 
 
निर्धारित समय समाप्त होन के बाद छह मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया और मेजबान टीम ने इन्हीं 360 सेकेंड का फायदा उठाते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों के बाद अपने घर में इस सीजन में जीत का स्वाद चखा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी