इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट : भारत से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे : कीनियाई कोच

शनिवार, 9 जून 2018 (21:14 IST)
मुंबई। कीनिया फुटबॉल टीम के कोच सेबेस्टियन मिग्ने ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ बदला लेने की नीति से मैदान में नहीं उतरेगी, क्योंकि लीग मैच में रैफरी की गलती के कारण टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
 
 
फाइनल से पहले अपने आखिरी लीग मैच में कीनिया ने चीनी ताइपै को 4-0 से मात देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उनकी टीम बेहतर गोल अंतर से न्यूजीलैंड को पछाड़कर फाइनल में पहुंची। लीग मैच में भारत ने कीनिया को 3-0 से हराया था। इस नतीजे के लिए वे रैफरी के गलत फैसले को जिम्मेदार मानते हैं।
 
मिग्ने ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा कि हमने भारत के खिलाफ अपने मैच का विश्लेषण किया है और 0-0 के स्कोर तक हम मैच में थे। रैफरी ने भारत को गलत तरीके से पेनल्टी दे दी जिसकी जरूरत नहीं थी। भारत एक मजबूत टीम है। उन्होंने कहा कि हम 12 सदस्यीय भारतीय टीम से हारे, यहां 12वां सदस्य दर्शक नहीं थे। मैं इस मैच को भारत से बदला लेने की तरह नहीं देख रहा हूं, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी