अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (17:03 IST)
बहराइच। उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में अवैध शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके मित्र सेना में कैप्टन रहे महेश विराजदार को अदालत ने  14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


ज्योतिंदर सिंह रंधावा फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं। गौरतलब है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर मार्ग से सटे खपरा वन चौकी क्षेत्र के ग्राम खड़िया नैनिहा में गोल्फर ज्योतिंदर सिंह रंधावा निवासी सोहा रोड गुडगांव (हरियाणा) के पिता रणधीर सिंह रंधावा का फॉर्म हाउस है। पिछले दिनों ज्योति रंधावा अपने दोस्त महेश विराजदार निवासी निम्बरगढ़ जिला शोलापुर महाराष्ट्र, बेटे जोरावर रंधावा और पिता के साथ फॉर्म हाउस पर आए थे।

बुधवार 26 दिसंबर की सुबह शिकार के लिए निजी वाहन से कतर्नियाघाट वन क्षेत्र मोतीपुर रेंज के कंपार्ट संख्या 5/6 के बीच बीट संख्या 29 में अवैध शिकार कर संरक्षित वन क्षेत्र से निकल रहे थे। इसी दौरान खपरा वन चौकी के निकट स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स और वन टीम ने घेराबंदी कर उनके वाहन को रोक लिया। तलाशी में उनके वाहन से 0.22 विदेशी रायफल, 3 कारतूस के खोखे और 80 जिंदा कारतूस, नाइट विजन दूरबीन, 36 हजार नकद, मृत जंगली मुर्गा, सांभर की खाल और शिकार से संबंधित अन्य सामान बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान पता चला कि वे अंतरराष्ट्रीय गोल्फर हैं। ज्योति रंधावा के साथ गिरफ्तार महेश सेना से कोर्ट मार्शल के बाद निकाल दिए गए थे। दुधवा फील्ड डायरेक्टर डॉ. रमेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए ज्योति रंधावा और महेश विराजदार के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 26, 52, 64 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 27, 29, 31, 32,  38, 44, 49, 50 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉक्टरी परीक्षण कराकर दोनों को जेल रवाना कर दिया गया है।

ज्योति रंधावा का विवाह अभिनेत्री चित्रांगदा से हुआ था और कुछ दिन बाद उनका तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। विश्व गोल्फ रैंकिंग में ज्योति रंधावा सबसे ज्यादा रैंकिंग पाने वाले द्वितीय भारतीय खिलाड़ी हैं।  उन्होंने 1986 में राष्ट्रीय सबजूनियर खिताब जीता था। इसके बाद 1993 में उन्‍होंने ऑल इंडिया अमेचर चैंपियनशिप जीती और इसके बाद वे गोल्फ के प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए।

वर्ष 1998 तथा 1999 में हीरो होंडा मास्टर्स खिताब जीता था। वर्ष 2000 में इंडियन ओपन जीता। वर्ष 2000 में ही सिंगापुर ओपन जीतकर अंतरराष्ट्रीय सफलता प्राप्त की और एशिया में ऑर्डर ऑफ मेरिट जीत लिया। वर्ष 2000 में ही 'प्लेयर्स ऑफ द ईयर' चुना गया। विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खिलाड़ियों में ज्योति रंधावा का नाम भी है। विश्व रैकिंग में जीव मिल्खा सिंह के पश्चात उनकी द्वितीय सबसे ऊची रैकिंग है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी