आईएसएल लीग की विजेता शील्ड का अनावरण, विजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपए
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (20:29 IST)
मुंबई। इंडियन सुपर लीग के प्रोमोटर ‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड’ (एफएसडीएल) ने बुधवार को आईएसएल के लिए ‘लीग विजेता शील्ड’ का अनावरण किया। लीग चरण में जो क्लब जीत हासिल करेगा, उसे इस शील्ड के साथ 50 लाख रूपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
साथ ही लीग की विजेता टीम एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में भाग लेने वाला पहला भारतीय क्लब भी बन जाएगी। इस समय खिताब के लिए एटीके और एफसी गोवा के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता चल रही है।