आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप : शूटर सौरभ चौधरी ने फिर साधा गोल्ड पर निशाना

गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (10:36 IST)
हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है।
 
 
चांगवोन में जूनियर वर्ग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया। सौरभ ने 245.5 अंक हासिल किए, जो जूनियर स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारत के ही अर्जुन चीमा (218.0) ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता. कोरिया के लिम होजिन (243.1) ने रजत पदक हासिल किया।
 
इससे पहले सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक जीता था। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीत चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी