आईएसएसएफ चैंपियनशिप : भारतीय निशानेबाजों को 2 स्वर्ण, महिला टीम का नया विश्व रिकॉर्ड

शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (17:10 IST)
चांगवोन। भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने यहां चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला टीम ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ पीला तमगा अपनी झोली में डाला।


फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया। फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में जीत दर्ज की। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को कांस्य पदक मिला।

भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे। भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जूनियर विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने नया जू‍नियर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी