दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर कैलिस केकेआर से काफी लंबे समय से जुड़े थे। वे इस टीम से खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे इसके बाद उन्हें ट्रेवर बेलिस की जगह अक्टूबर 2015 में टीम का कोच बनाया गया था जबकि कैटिच को सहायक कोच नियुक्त किया गया था। केकेआर के कोच के पद से हटने के बाद कैलिस का टीम के साथ 9 वर्ष पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है।
कैलिस के कोच रहते केकेआर 3 बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक पहुंचा लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा था। कोच कैलिस और सहायक कोच कैटिच के नेतृत्व में टीम ने 61 मैचों में से 32 मुकाबले जीते और टीम की जीत का औसत 50 फीसदी से भी अधिक रहा। हालांकि केकेआर 2014 के बाद से अभी तक आईपीएल का कप जीतने में नाकाम रहा है।
कैलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि केकेआर के साथ 9 वर्षों का लंबा सफर तय किया। पहले खिलाड़ी के तौर पर फिर मेंटर और अंत में मुख्य कोच की भूमिका निभाई लेकिन अब नए अवसर का वक्त है। मैं टीम के मालिक, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।