इंदौर। लखनऊ में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के तैराकों ने 4-4 स्वर्ण पदक जीतते हुए 4 आयु समूह में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। इन तैराकों में इंदौर के जगदीश सिंह दिखित भी शामिल थे, जिन्होंने कुल 4 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण और 1 कास्य पदक शामिल था।
तीन दिवसीय उक्त चैंपियनशिप में अभय प्रशाल के स्वीमिंग कोच जगदीश सिंह दिखित ने 65 से 70 वर्ष के आयु वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की फ्री स्टाइल में स्वर्णिम सफलता अर्जित की, 50 मीटर में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दिखित के आयु वर्ग में करीब 100 तैराकों ने हिस्सा लिया था।
दिखित का सम्मान : राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करने वाले जगदीश सिंह दिखित के सम्मान समारोह में अभय प्रशाल के विनय छजलानी, श्रीमती सुनीता छजलानी, नीलेश देव, सुनील अरोरा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
मध्यप्रदेश को 4 वर्गों में व्यक्तिगत चैंपियनशिप : दिखित ने 65 से 70 वर्ष आयु समूह में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती, जबकि उज्जैन के दिलीप जोशी ने 55 से 60 वर्ष (4 स्वर्ण) भोपाल के डॉ. केसी ने 50 से 55 वर्ष (4 स्वर्ण), भोपाल के ही डॉ. विक्रम बाथम ने 45 से 50 वर्ष (3 स्वर्ण, 1 कास्य) आयु वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की।