इंदौर में छोटा ड्रोन मिलने से मची सनसनी

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (15:01 IST)
इंदौर। शहर के नवलखा चौराहे के समीप उस समय खलबली मच गई, जब खिलौने जैसा दिखने वाला एक ड्रोन मिला। खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, हालांकि अभी स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आई है। 
 
पड़ा मिला छोटा ड्रोन महज खिलौना जैसा लग रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण के लिए ड्रोन डीआरपी में जमा कराया। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक नवलखा चौराहे के समीप पड़ा मिला छोटा ड्रोन महज खिलौना जैसा लग रहा है। ड्रोन की जांच के लिए उसे डीआरपी में जमा करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि ड्रोन को कई जगहों से टेप से चिपकाया गया है। इससे यह माना जा रहा है कि ड्रोन को खोलकर उसमें कुछ परिवर्तन किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें