लखनऊ। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मेरठ के सौरभ चौधरी को उत्तर प्रदेश सरकार 50 लाख रुपए का पुरस्कार देगी जबकि 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने वाले मेरठ के ही रवि कुमार को 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं, दोनों को राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौरभ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण करने पर 16 साल के सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने रवि कुमार को भी राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सौरभ तथा रवि ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है। खेलमंत्री चेतन चौहान ने सौरभ तथा रवि को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।