डब्ल्यूटीए ने बताया कि जाना का निधन हुआ, तब वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच थीं। अपने 14 वर्ष के पेशेवर टेनिस करियर में उन्होंने 24 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते और कुल 76 युगल खिताब हासिल किए। जाना ने 1998 में जाकर अपना पहला और एकमात्र एकल ग्रैंड स्लेम विंबलडन के रूप में हासिल किया जबकि इससे पहले वर्ष 1993 और 1997 में वह फाइनल तक पहुंची थीं।
टेनिस छोड़ने के बाद भी जाना कोचिंग, टीवी कमेंट्री और मेजर टूर्नामेंटों में हिस्सा लेकर टेनिस से जुड़ी रही थीं। उन्होंने 2013 विंबलडन चैंपियन मारियन बार्तोली और चेक खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा के लिए भी कोचिंग की थी।
वह महिला एकल रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी तक पहुंचीं और युगल में कई बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंची थीं। उन्होंने तीन बार ओलंपिक पदक जीते जिसमें एकल में कांस्य और अटलांटा 1996 ओलंपिक के युगल में हेलेना सुकोवा के साथ रजत जीता था। इस जोड़ी ने 1988 ओलंपिक में भी रजत जीता और चेकोस्लोवाकिया फेड कप टीम का भी हिस्सा रहीं।