बंद्योपाध्याय रंगमंच और सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे। उन्होंने कला एवं मुख्यधारा दोनों तरह की फिल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'चांदेर बाड़ी', 'जेखाने भूतेर भय', 'फोरिंग', 'प्रेम बाई चांस' शामिल हैं। सौमित्र चटर्जी बंद्योपाध्याय को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने उनके घर पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले बंद्योपाध्याय के पार्थिव शरीर को फाइन आर्ट्स अकादमी ले जाया गया।
निर्देशक अतनु घोष ने कहा कि हम सबसे लिए यह बहुत दुखद दिन रहा। यह बंगाली फिल्म उद्योग एवं रंगमंच की बड़ी क्षति है। बंद्योपाध्याय के साथ फिल्म 'साधु तुमी' बनाने वाली निर्देशक सुदेशना रॉय ने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। हमने अक्टूबर में उनसे मुलाकात की बात सोची थी। हमारे लिए इस साल की दुर्गा पूजा दुख के साथ शुरू हुई। (भाषा)