पीवी सिंधू और साई प्रणीत 'जापान ओपन' के क्वार्टर फाइनल में, प्रणय हारे

गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (16:17 IST)
टोक्यो। भारतीय शटलर पीवी सिंधू और बी. साई प्रणीत ने गुरुवार को यहां अपनी स्पर्धाओं में विपरीत जीत हासिल करते हुए जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को शुरुआती मैच में हराने वाले एचएस प्रणय दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेमके से 9-21, 15-21 से पराजित हो गए।

5वीं वरीयता प्राप्त सिंधू को 1 घंटे तक चले मुकाबले में गैर वरीय जापानी खिलाड़ी आया ओहोरी के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा, पर वह महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 11-21, 21-10, 21-13 से जीत हासिल करने में सफल रहीं। प्रणीत ने एक अन्य स्थानीय शटलर कंता सुनेयामा को 45 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में 21-13, 21-16, से शिकस्त दी।

हालांकि हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को शुरुआती मैच में हराने वाले एचएस प्रणय दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेमके से 9-21, 15-21 से पराजित हो गए। गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में मिली जीत से सिंधू को ओहोरी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 8-0 हो गया।

सिंधू का सामना अब चीन की चेन जियाओ जिन और चौथी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पुरुष युगल में भारत के अच्छी खबर रही जिसमें सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 3 गेम तक चले  दूसरे दौर के मुकाबले में जीत हासिल की।

भारतीय जोड़ी ने चीन के काई जियांग हुआंग और चेंग लियू की जोड़ी को 53 मिनट में 15-21, 21-11, 21-19 से शिकस्त दी। अब उनका सामना ताकेशी कामुरा और केगो सोनोडा की दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी