पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, ओकूहारा से अगली भिड़ंत

गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (22:21 IST)
जकार्ता। भारत की स्टार खिलाड़ी और 5वीं वरीय पीवी सिंधू ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को 21-14, 17-21, 21-11 से हराकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
सिंधू ने गैर वरीय खिलाड़ी मिया से यह मुकाबला 1 घंटे 2 मिनट के संघर्ष में जीता। सिंधू की 13वीं रैंकिंग की ब्लीचफेल्ट के खिलाफ करियर के 3 मुकाबलों में यह तीसरी जीत है। सिंधू ने इस साल डेनमार्क की खिलाड़ी को इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन में भी हराया था।
 
5वीं रैंक सिंधू का क्वार्टर फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकूहारा के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने मलेशिया की सोनिया चीह को 21-7, 21-16 से पराजित किया।
 
भारतीय खिलाड़ी का ओकूहारा के खिलाफ 7-7 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधू को इस साल सिंगापुर ओपन में जापानी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था जबकि इससे पहले के 2 मुकाबलों वर्ल्ड टूर फाइनल्स और विश्व चैंपियनशिप में सिंधू ने ओकुहारा को हराया था।
 
डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू ने पहला गेम 21-14 से जीता लेकिन दूसरा गेम 17-21 से गंवा दिया। निर्णायक गेम में सिंधू ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 8 अंक लिए और 10-3 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 21-11 पर यह गेम समाप्त किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
इस बीच पुरुष युगल में सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय मार्कस फेर्नादी गिडियोन तथा केविन संजाया सुकामुल्जो की जोड़ी से 28 मिनट में 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

किदाम्बी श्रीकांत बाहर : भारत के स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत पुरुष एकल से बाहर हो गए हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को दूसरे दौर में हांगकांग के एनजी का लांग एंगुस से 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 39 मिनट तक चला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी