जकार्ता। भारत की स्टार खिलाड़ी और 5वीं वरीय पीवी सिंधू ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को 21-14, 17-21, 21-11 से हराकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस बीच पुरुष युगल में सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरे दौर में इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय मार्कस फेर्नादी गिडियोन तथा केविन संजाया सुकामुल्जो की जोड़ी से 28 मिनट में 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
किदाम्बी श्रीकांत बाहर : भारत के स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत पुरुष एकल से बाहर हो गए हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को दूसरे दौर में हांगकांग के एनजी का लांग एंगुस से 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 39 मिनट तक चला।