टाटा ओपन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 6ठे नंबर के खिलाड़ी एंडरसन

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (15:12 IST)
पुणे। दुनिया के 6ठे नंबर के टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन ने 2019 में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। महालुंग बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में विंबलडन उपविजेता एंडरसन के शीर्ष रैंकिंग वाला खिलाड़ी होने की उम्मीद है।
 
एंडरसन रविवार को विएना ओपन के फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को हराने के बाद 2 दशक से भी अधिक समय में सत्रांत एटीपी टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने। अपने 6ठे एटीपी खिताब की बदौलत एंडरसन विश्व रैंकिंग में 6ठे स्थान पर पहुंचे। उनके अलावा राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, युआन मार्टिन डेल पोत्रो, रोजर फेडरर और एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।
 
टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा कि मैं विंबलडन के दौरान केविन से मिला और उसने पुणे में दोबारा आने की इच्छा जताई। वह हमारे टूर्नामेंट के संचालन से खुश था। उसके दोबारा आने की हमें खुशी है और वह इस बार हमारे टूर्नामेंट के स्टार आकर्षण में से एक होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी