भारतीय डेविस कप टीम में शामिल किए गए टेनिस खिलाड़ी साकेत मिनैनी, बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांती सिंह, महिला फुटबॉलर ओनम बेमबेम देवी, महिला तीरंदाज वीजे सुरेखा, एथलीट खुशबीर कौर और अरोकिया राजीव, हॉकी खिलाड़ी एस वी सुनील, पहलवान सत्यव्रत कादियान, टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथोनी अमलराज, निशानेबाज पीएन प्रकाश, कबड्डी खिलाड़ी जसवीर सिंह और मुक्केबाज़ देवेंद्रो सिंह को भी 'अर्जुन पुरस्कार' मिला।