Kho Kho World Cup 2025 : अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील ने भारत में 13 से 19 जनवरी 2025 तक होने वाले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। कुल मिलाकर 24 देशों ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में एक हफ्ते तक चलने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
भारतीय खो-खो महासंघ और टूर्नामेंट की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन लीग सह नॉकआउट प्रारूप में होगा।
<
The stage is set, the dreams are big, and the spirit is unstoppable.
— Kho Kho World Cup India 2025 (@KKFIOfficial) December 15, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्ग में खेली जाएगी।
एशियाई देशों में इंडोनेशिया अपनी महिला टीम भेजेगा जबकि अन्य देश पुरुष और महिला दोनों टीम भेजेंगे।
मित्तल ने कहा कि 615 खिलाड़ी और 125 सहयोगी स्टाफ प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी होंगे। (भाषा)