ली-निंग कंपनी चीन, इंडोनेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की बैडमिंटन टीमों की प्रायोजक है जबकि वह जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की भी आधिकारिक प्रायोजक थी। यह कंपनी वर्तमान में 2020 ओलंपिक तक के लिए भारतीय दल की भी आधिकारिक प्रायोजक है।