पुरुष एकल के दूसरे दौर में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन आठवीं रैंक श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट तक चले संघर्ष के बाद 18-21, 30-29, 21-18 से मैच जीतने में कामयाब रहे।
रोमांचक मुकाबले में प्रणय ने पहला गेम जीतकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन 15-15 की बराबरी के बाद लगातार अंक लेकर 21-18 से गेम जीता। उन्होंने तीन गेम प्वांइट जीतकर पहला गेम जीता। लेकिन फिर इस लय को जारी नहीं रख सके और दूसरा गेम दोनों के बीच टक्कर का रहा जिसमें 6-6, 10-10,16-16,19-19 पर एक दूसरे को पकड़ा।
मिश्रित युगल में हालांकि सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनन्पा की अनुभवी जोड़ी हारकर बाहर हो गई। चीनी ताइपे की ली यांग और सू या चिंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को लगातार गेमों के 21-17, 21-11 से हराया। (वार्ता)