किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

रविवार, 19 दिसंबर 2021 (09:20 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए। किदांबी श्रीकांत फाइनल तक पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं।
 
2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेले गए ऐतिहासिक सेमीफाइनल में युवा लक्ष्य ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। लेकिन अनुभवी श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में श्रीकांत 4-8 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इस गेम को 21-14 से जीता। श्रीकांत ने 16-14 के स्कोर पर लगातार 5 अंक जीते और खुद को होड़ में बनाये रखा।
 
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 13-10 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16-16 के स्कोर पर श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 19-16 पहुंचा दिया।
 
लक्ष्य ने स्कोर 17-19 किया लेकिन श्रीकांत ने फिर दो अंक लेकर मैच को 21-17 पर समाप्त कर दिया। श्रीकांत इसके साथ ही फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और ओवरआल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
 
Koo App
Badminton: Kidambi Srikanth becomes first Indian man to reach a World Championship final after beating Lakshya Sen at BWF World Championships in Huelva, Spain. Kidambi Srikanth17 21 21 Lakshya Sen 21 14 17 #BWFWorldChampionships2021 - All India Radio News (@airnewsalerts) 19 Dec 2021
फाइनल में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन और सिंगापुर के कीन येव लोह के बीच होने होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी