वुहान। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय भारत के किदाम्बी श्रीकांत एक बार फिर मलेशिया के ली चोंग वेई की चुनौती पार नहीं कर सके और यहां शुक्रवार को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि साइना नेहवाल ने महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पांचवीं वरीय ली चोंग ने शीर्ष वरीय श्रीकांत को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-12, 21-15 से पराजित किया। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय और मलेशियाई खिलाड़ी दोनों के बीच काफी टक्कर देखने को मिली थी और फाइनल में ली चोंग ने श्रीकांत को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
दूसरी ओर महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने 15वीं रैंक कोरिया की ली जांग मी को लगातार गेमों में 21-15, 21-13 से हराकर 43 मिनट में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। (वार्ता)