खेलमंत्री किरण रिजिजू ने हिमा से कहा, टोकियो ओलंपिक के लिए रहें तैयार

शनिवार, 1 जून 2019 (17:49 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुक्रवार को ही खेलमंत्री का पदभार संभालने के बाद किरन रिजिजू ने भारतीय धाविका हिमा दास से टोकियो ओलंपिक 2020 के लिए तैयार रहने और देश से पदक लाने के लिए कहा है।
 
नवनियुक्त खेलमंत्री रिजिजू को बधाई देते हुए हिमा ने ट्वीट कर कहा कि खेल मंत्रालय का जिम्मा संभालने के लिए आपको बहुत बधाई रिजिजू सर। इसके जवाब में रिजिजू ने हिमा को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद हिमा, टोकियो ओलंपिक के लिए तैयार रहें। रिजिजू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में खेलमंत्री बनाए गए हैं। पिछले कार्यकाल में पूर्व निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खेलमंत्री थे।
 
हिमा ने पिछले वर्ष जकार्ता में एशियाई खेलों में 400 मीटर में दौड़ 50.79 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा वे पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने आईएएएफ विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप में ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था और अगले वर्ष जापान के टोकियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भी पदक उम्मीद मानी जा रही हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी