देश के नए खेलमंत्री किरण रिजिजू पिछले खेलमंत्रियों की अच्छी नीतियों को जारी रखेंगे
शुक्रवार, 31 मई 2019 (21:59 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार में नए खेलमंत्री बने किरण रिजिजू ने शुक्रवार को अपना पदभार संभालने के बाद कहा कि वे पिछले खेलमंत्रियों की अच्छी नीतियों को जारी रखेंगे और उनमें नई नीतियों का इजाफा भी करेंगे।
रिजिजू मोदी सरकार के 2 कार्यकाल में 5वें खेलमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में सर्बानंद सोनोवाल, विजय गोयल, जितेन्द्र सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलमंत्री का पदभार संभाला था और मोदी के दूसरे कार्यकाल में रिजिजू को खेलमंत्री का पदभार सौंपा गया है। वे पिछली सरकार में गृह राज्यमंत्री थे।
रिजिजू को शुक्रवार को ही नया खेलमंत्री घोषित किया गया था और उन्होंने शाम को अपना पदभार संभाल लिया। रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के अरुणाचल (वेस्ट) से लोकसभा सांसद हैं। लोकसभा में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। रिजिजू की बैडमिंटन, फुटबॉल और एथलेटिक्स में अच्छी रुचि है और वे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुके हैं।
पदभार संभालने के बाद रिजिजू ने कहा कि पिछले खेलमंत्री राठौर मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ-साथ काम किया है। मेरी कोशिश रहेगी कि पिछले खेलमंत्रियों की अच्छी नीतियों को जारी रखूं और उसमें नई नीतियों का इजाफा करूं। हमें एक टीम के तौर पर काम करना होगा।
अगले साल होने वाले टोकियो ओलंपिक के बारे में पूछे जाने पर नए खेलमंत्री ने कहा कि ओलंपिक दुनिया के सबसे बड़े खेल महोत्सव हैं। इसके अलावा एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी हमारी नजर रहेगी। मैं अपने मंत्रालय के अधिकारियों से बात करूंगा और उसके बाद ही हम ओलंपिक को लेकर अपनी नीतियां तैयार करेंगे।
अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर रिजिजू ने कहा कि खेलों में हमेशा यह कहा जाता है कि 'खेल भावना के साथ खेलो।' मैं इस मंत्रालय में पूरी खेल भावना के साथ आगे बढ़ूंगा। मैं जब गृह मंत्रालय में था तब भी मैं संसद में उस समय खेलों का जवाब देता था, जब खेलमंत्री मौजूद नहीं होते थे। मेरा खेलों से जुड़ाव पहले से बना हुआ है और मुझे अच्छा लग रहा है कि मुझे देश के युवाओं की सेवा करने का एक शानदार मौका मिला है।
रिजिजू ने साथ ही कहा कि मैं मोदीजी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह मंत्रालय सौंपा है। मैं हमेशा खेल और खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं और उनके लिए अच्छा करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं पिछले खेलमंत्री राठौड़ के 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाऊंगा। हम खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे और साथ ही देश के पारंपरिक खेलों को भी पूरा महत्व देंगे।
इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही भारतीय टीम को शुभकामनाएं देने के सवाल पर खेलमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी भारत के लिए खेलता है, हमारी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं। पिछले 6 वर्षों में 5वें खेलमंत्री बनने के बारे में पूछने पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि इंसान बदल सकता है लेकिन नीतियां नहीं बदलनी चाहिए।
पूर्वोत्तर में खेलों को बढ़ावा देने के बारे में पूछने पर खेलमंत्री ने कहा कि केवल पूर्वोत्तर ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से में खेलों को पूरा बढ़ावा दिया जाएगा। (वार्ता)