उत्तराखंड के 16 साल के इस खिलाड़ी ने जकार्ता में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में शीर्ष वरीय और जूनियर विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न को रविवार को सीधे गेम में 21-19, 21-18 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।
बीएआई के अध्यक्ष हेमंत बिस्व सरमा ने लक्ष्य की उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा कि लक्ष्य ने देश को गौरवान्वित किया है। हम युवाओं पर निवेश कर रहे हैं और उसका नतीजा देखकर खुश हैं। बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ करते कहा कि यह पूरे बीएआई परिवार और अधिकारियों के लिए जश्न मनाने का मौका है। एशिया में पदक जीतना हमेशा अच्छा होता है, लेकिन स्वर्ण जीतना शानदार है। हमें इस युवा खिलाड़ी पर फख्र है। (भाषा)