दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हारे पेस

रविवार, 4 मार्च 2018 (15:37 IST)
दुबई। भारत के शीर्ष अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अमेरिका के जेमी सेरेटनी की जोड़ी को यहां दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बावजूद उन्हें 300 अंक मिले जिससे अब उनके रैंकिंग में उछाल आने की संभावना है।
 
अपना 97वां एटीपी टूर फाइनल खेल रहे पेस और सेरेटनी को पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाओ की जोड़ी से 2-6, 6-7 से पराजय का सामना करना पड़ा। रोजर और टेकाओ की जोड़ी ने यह मुकाबला 1 घंटे 26 मिनट में जीतकर खिताब अपने नाम किया।
 
44 साल के पेस 3 साल बाद किसी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल खेल रहे थे। फाइनल में मिली हार के बाद उन्हें 300 रैंकिंग अंक मिले। विश्व रैंकिंग में पेस अभी 52वें स्थान पर हैं और उनके 1525 अंक हैं, वहीं रोहन बोपन्ना 20वें और दिविज शरण 45वें स्थान पर हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी