पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र एटीपी टूर प्रतियोगता में खेल रहे पेस ने कहा, ‘स्वदेश में साथी भारतीयों के सामने खेलना हमेशा से मेरे लिए बेहद खुशी और प्रेरणा का पल होता है। बेंगलोर में हमेशा ऐसे दर्शक होते हैं जो टेनिस को समझते हैं।’
बेंगलुरु में पिछली बार रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर 2014 डेविस कप में खेलने वाले पेस ने कहा, ‘बेंगलोर के मेरे मित्रों, प्रशंसकों और टेनिस प्रेमियों, मैं आखिरी बार आपका मनोरंजन करने को लेकर उत्सुक हूं। जल्द ही आप लोगों से मिलूंगा।’