इससे पहले 46 वर्षीय पेस अक्टूबर 2000 में शीर्ष 100 से बाहर थे, तब उनकी रैंकिंग 118 थी। भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक पेस ने हमवतन महेश भूपति के साथ मिलकर एक समय पुरुष युगल में दमदार जोड़ी बनाई थी।
इस बीच एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के चोटी के खिलाड़ी बने हुए हैं। वे भले ही 1 पायदान नीचे खिसके हैं और अभी 95वें स्थान पर हैं। उनके बाद सुमीत नागल (2 पायदान ऊपर 127), रामकुमार रामनाथन (9 पायदान ऊपर 190), शशि कुमार मुकुंद (2 पायदान ऊपर 250) और साकेत मयनेनी (1 पायदान नीचे 267) का नंबर आता है।