इस टूर्नामेंट में पुरुष युगल में भारतीय चुनौती पहले ही दिन समाप्त हो गई थी। अपना 24वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे 45 साल के लिएंडर पेस और मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को पुरुष युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। जीवन नेंदुचेझियान और निकोलस मुनरो की जोड़ी भी पहले दौर में हार कर बाहर हो गए थे।