ला लीगा के अन्य मुकाबलों में सेविला ने वेलेंशिया से ड्रॉ खेलते हुए अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। हालांकि पाब्लो माचिन की टीम के 1-1 से ड्रॉ खेलने के कारण उसके 2 अंक कम हुए हैं। मैच में पाब्लो सराबिया ने सेविला के लिए पहला गोल कर बढ़त दिलाई थी लेकिन वेलेंशिया के लिए मॉक्टर डियाखेबी ने 92वें मिनट में हैडर से मैच बराबरी पर पहुंचा दिया।
इस मैच में एटलेटिको के लिए निकोला कालिनी ने 25वें मिनट में पहला गोल किया। एंटोनी ग्रिजमैन ने फिर हॉफ टाइम में दूसरा गोल किया जबकि रोडरी ने आखिरी मिनटों में तीसरा गोल किया, वहीं रियाल मैड्रिड को तालिका की आखिरी टीम हुयेस्का के खिलाफ कड़े संघर्ष में 1-0 की जीत नसीब हुई।
मैच में गैरेथ बेल ने 8वें मिनट में गोल किया, जो उनका लीग फुटबॉल में 800वें मिनट के खेल में पहला गोल है। हालांकि मैच में गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस ने भी विपक्षी टीम के कई शानदार प्रयासों को बेकार कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस हार के बाद हुयेस्का सभी सत्रों में अपने घर में एक भी मैच नहीं जीत सकी है जबकि रियाल मैड्रिड तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। (वार्ता)