फिलीप कोटिन्हो ने बार्सा के लिए तीसरा गोल 61वें मिनट में किया, उन्होंने दूरी से यह गोल किया। यूनाईटेड के लिए मार्कस रॉशफोर्ड ने शुरुआती 40 सेकंड में अच्छे प्रयास किए जबकि एलेक्सिस सांचेज का बेहतरीन हेडर बार्सा के गोलकीपर मार्क आंद्रे डे स्टीगन ने 90वें मिनट में बचाते हुए जीत का अंतर कम नहीं होने दिया।
मैच में दो गोल करने वाले अर्जेंटीना के स्टार मैसी के इसी के साथ चैंपियंस लीग में 110 गोल हो गए हैं, बार्सिलोना को लीग में अभी तीन मैच और खेलने हैं जिससे मैसी के पास जुवेंटस के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 126 गोल के करीब पहुंचने का मौका रहेगा। एजेक्स पहले ही जुवेंटस को होड़ से बाहर कर चुका है।