हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालिफायर में अर्जेंटीना और चिली के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जहां अर्जंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का मुकाबले में जलवा देखने को मिला। अर्जंटीना और चिली का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच में अर्जंटीना के लिए एकमात्र गोल मेसी ने (24वें मिनट) पेनाल्टी में किया। वहीं चिली के लिए एलेक्सि सांचेज (36वें मिनट) ने 12 मिनट के अंतराल के बाद ही बराबरी दिला दी।इसके बाद मैच में एक भी गोल देखने को नहीं मिला।
मेसी ने एक गोल दागने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित कर डाला। दरअसल,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका यह 143 मैचों में 72वां गोल रहा। इस गोल के साथ ही मेसी एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने के मामले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (173 मैच में 103 गोल) और यूएइ के अली मबखौत (89 मैच में 73 गोल) के नाम सामने आते हैं।