पेरू का उरुग्वे को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश

रविवार, 30 जून 2019 (18:22 IST)
साओ पालो। गोलकीपर पेड्रो गलासे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज की स्पॉट किक पर बेहतरीन बचाव के साथ पेरू ने उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
पेरू का अब फाइनल में प्रवेश के लिए चिली से मुकाबला होगा। एडिसन फ्लोरेस ने पेरू के लिए पेनल्टी पर निर्णायक गोल किया। पिछले मैच में मेजबान ब्राजील से 5-0 की एकतरफा हार झेल चुकी पेरू का यह कोपा अमेरिका के आखिरी 4 संस्करणों में तीसरा सेमीफाइनल है।
 
पिछले मैच में विपक्षी ब्राजील के दूसरे गोल में अनजाने में मदद कर आलोचना झेल रहे गालेस ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पेरू के कप्तान पाओलो गुरेरो ने कहा कि मुझे टीम पर गर्व है, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। पेरू की टीम लड़ाकों की तरह खेली और उसमें जीतने का जज्बा है।
 
यह कोपा अमेरिका में तीसरा क्वार्टर फाइनल है, जो गोलरहित समाप्त हुआ और उसका फैसला पेनल्टी शूटआउट में करना पड़ा। मैच के दौरान उरुग्वे का दुर्भाग्य रहा कि उसके 3 गोल ऑफ साइड रहे जिसके कारण टीम को शूटआउट में उतरना पड़ा। ज्यॉर्जियन डी अरासकाएटा, एडिसन कवानी और सुआरेज तीनों ने गेंद को नेट में पहुंचाया लेकिन लाइंसमैन ने उसे ऑफ साइड करार दे दिया।
 
पेरू का मुकाबला अब दूसरे सेमीफाइनल में पोर्टो एलेग्रे में चिली से बुधवार को होगा जबकि इससे 1 दिन पहले बेलो होरिजोंटे में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। वर्ष 1939 और 1975 में कोपा अमेरिका विजेता रही पेरू को 4 वर्ष पहले सेमीफाइनल में ही चिली ने हराया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी