स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष लुई रूबियालेस ने पत्रकारों से कहा कि लुई एनरिक की अगले 2 वर्षों के लिए नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है। पूर्व गोलकीपर जोस फ्रांसिस्को मोलिना को खेल निदेशक बनाए जाने के कुछ घंटों के बाद रूबियालेस ने संवाददाताओं से बात की।