एशियाई खेलों में वुशु स्वर्ण पदकधारी डोपिंग में पकड़ी गईं

मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (21:58 IST)
इंचियोन। एशियाई ओलंपिक परिषद ने कहा कि मलेशिया की एक वुशु स्वर्ण पदकधारी खिलाड़ी को डोपिंग करने के कारण एशियाई खेलों से बाहर कर दिया गया। उससे पदक भी छीन लिए गए।
 
परिषद के महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने एक बयान में कहा कि 20 सितंबर को स्पर्धा के बाद ताई चियू जुएन से लिए गए मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ ‘सिबुट्रामाइन’ पाया गया।
 
उन्होंने कहा कि ताई को डिस्क्वालीफाई करते हुए नैनकुआन मार्शल आर्ट्स स्टाइल वर्ग से उसका स्वर्ण और नानदाओ वर्ग से कांस्य पदक छीन लिया गया। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ताई अब भी इंचियोन में हैं या नहीं? (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें